मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान अपने कमेंट्री, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय और हर मैच की समीक्षा से सबका दिल जीता है। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने उन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्होंने इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।
आकाश ने इस लिस्ट में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का नाम है। इस युवा बल्लेबाज ने आरसीबी की टीम के लिए 14 मैचों में अभी तक कुल 472 रन बनाएं है और इस दौरान इन्होने कुल 5 अर्धशतक जमाए है और इनकी स्ट्राइक रेट 126.5 की रही है।
दूसरे स्थान आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को रखा है। गायकवाड़ के लिए आईपीएल की शुरुआत थोड़ी खराब रही और वो शुरुआत के 3 मैचों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे। लेकिन गायकवाड़ ने इसके बाद सभी बुरी पारियों को पीछे छोड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जमाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से कुल 204 रन बनाए है।