Mumbai Indians (BCCI)
22 मई,नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर औऱ मशहूर कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी फेवरेट मुंबई इंडियंस इलेवन की घोषणा की है। आकाश ने अपनी इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है।
रोहित आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 बार खिताब जीता है। रोहित ने 109 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 64 में जीत मिली है।
ओपनर के तौर पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या को चुना है। इसके अलावा रोहित तीसरे, विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायुडू चौथे और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को 5वें नंबर पर रखा है।