Aakash Chopra` (Twitter)
मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए बातचीत करते हुए राजस्थान रॉयल्स की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश ने इस टीम में इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में रखा है। तीसरे नंबर पर युवा भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन और चौथे नंबर पर राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।
आकाश ने पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी है। हालांकि स्टोक्स के आईपीएल खेलने को लेकर अभी कोई स्थिति साफ नहीं है। वह अपने परिवार के साथ इस समय न्यूजीलैंड में हैं।