मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। अपनी टीम में आकाश ने 16 खिलाड़ियों को चुना है और कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव किया है। आकाश ने केएल राहुल और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर चुना, वहीं तीसरे नंबर पर आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को जगह दी गई है।
मशहूर कमेंटेटर ने नंबर चार पर सूर्यकुमार और नंबर पांच पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम में रखा है। हार्दिक के कंधों पर आकाश ने टीम की कमान भी सौंपी है। विकेटकीपर के तौर पर कमेंटेटर ने दिनेश कार्तिक को चुना है जिन्होंने इस साल आरसीबी के लिए लगातार ही विस्फोटक अंदाज़ में फिनिशर की भूमिका निभाई थी।