Advertisement
Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 WC के लिए भारतीय टीम, IPL प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली को दिखाया बाहर का रास्ता

आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल के प्रदर्शन पर आधारित भारतीय टीम का चुनाव किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।

Advertisement
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 WC के लिए भारतीय टीम, IPL प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 WC के लिए भारतीय टीम, IPL प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 01, 2022 • 03:42 PM

मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। अपनी टीम में आकाश ने 16 खिलाड़ियों को चुना है और कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 01, 2022 • 03:42 PM

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव किया है। आकाश ने केएल राहुल और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर चुना, वहीं तीसरे नंबर पर आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को जगह दी गई है।

Trending

मशहूर कमेंटेटर ने नंबर चार पर सूर्यकुमार और नंबर पांच पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम में रखा है। हार्दिक के कंधों पर आकाश ने टीम की कमान भी सौंपी है। विकेटकीपर के तौर पर कमेंटेटर ने दिनेश कार्तिक को चुना है जिन्होंने इस साल आरसीबी के लिए लगातार ही विस्फोटक अंदाज़ में फिनिशर की भूमिका निभाई थी।

आकाश चोपड़ा ने क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, और अर्शदीप सिंह को टॉप 11 खिलाड़ियों में रखा है। वहीं 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में अगले 6 प्लेयर्स संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

आकाश चोपड़ा टी20 वर्ल्ड कप टीम(आईपीएल के प्रदर्शन पर आधारित)

Also Read: स्कोरकार्ड

केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

Advertisement