Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका सीरीज के लिए चुनी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को बना (Image Source: Google)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया इंडिया का चुनाव किया है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अपनी यूट्यूब चैनल पर टीम का ऐलान करते हुए आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन को टीम के कप्तान के तौर पर चुना है। उन्होंने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।
श्रेयस अय्यर अगर इस सीरीज के लिए मौजूद होते हैं तो वह उन्हें नंबर तीन पर रखेंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन चौथे और पांचवें नंबर पर।