Advertisement

आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

पूर्व बल्लेबाज औऱ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून को साउथेम्पटन में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिय़नशिप फाइनल के लिए भारत के लिए अपनी पसंद की ओपनिंग जोड़ी चुनी है।...

Advertisement
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2021 • 11:29 AM

पूर्व बल्लेबाज औऱ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून को साउथेम्पटन में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिय़नशिप फाइनल के लिए भारत के लिए अपनी पसंद की ओपनिंग जोड़ी चुनी है। चोपड़ा के अनुसार इस बड़े मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल नहीं शुभमन गिल को भारतीय पारी की शुरूआत करनी चाहिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2021 • 11:29 AM

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में कहा, “ गिल आर मयंक के बीच में, आपको गिल के साथ जाना चाहिए क्योंकि शुभमन गिल आपकी आखिरी टेस्ट सीरीज में खेले थे।  उन्होंने रन नहीं बनाए हों, लेकिन सभी के लिए निरंतरता से समझौता नहीं करना बेहतर है, खिलाड़ी के लिए भी।”

Trending

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दो टेस्ट में मयंक अग्रवाल के फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल को डेब्यू का मौका मिला था। युवा बल्लबाज ने मौका का फायदा उठाकर शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुई चार टेस्ट मैच की सीरीज में गिल अपनी छाप नहीं छोड़ सके। 

न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की संभावित XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
 

Advertisement

Advertisement