पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले 6, 9 औऱ 11 फरवरी को खेले जाएंगे।
शिखर धवन, श्रेयस अय्यर औऱ ऋतुराज गायकवाड़ औऱ नवदीप सैनी (स्टैंड बाय खिलाड़ी) के कोरोना की चपेट में आने के बाद बोर्ड ने मयंक अग्रवाल औऱ ईशान किशन को टीम में शामिल किया है।ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल और मिडल ऑर्डर में विराट कोहली. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव हैं। बता दें कि केएल राहुल पहले वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वेंकटेश अय्यर वनडे टीम में नहीं है, ऐसे में चोपड़ा ने बतौर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को चुना है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मुकाबला होगा। दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को चुना है, जिन्होंने अपना एकमात्र वनडे मैच 2017 में खेला था। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी हैं।