India vs West Indies: आकश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए चुनी Team India की Playing XI, 5 साल पहले एक मैच खेलने वाले खिलाड़ी को दी जगह
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली...
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले 6, 9 औऱ 11 फरवरी को खेले जाएंगे।
शिखर धवन, श्रेयस अय्यर औऱ ऋतुराज गायकवाड़ औऱ नवदीप सैनी (स्टैंड बाय खिलाड़ी) के कोरोना की चपेट में आने के बाद बोर्ड ने मयंक अग्रवाल औऱ ईशान किशन को टीम में शामिल किया है।ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल और मिडल ऑर्डर में विराट कोहली. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव हैं। बता दें कि केएल राहुल पहले वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Trending
वेंकटेश अय्यर वनडे टीम में नहीं है, ऐसे में चोपड़ा ने बतौर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को चुना है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मुकाबला होगा। दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को चुना है, जिन्होंने अपना एकमात्र वनडे मैच 2017 में खेला था। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी हैं।
गेंदबाजी में बतौर प्रमुख स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को चुना है, वहीं तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को जगह दी है।
पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा