पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा के मुताबिक मौजूदा फॉर्म को देखते हुए डेवोन कॉनवे को टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए, जबकि रचिन रविंद्र और मार्क चैपमैन में से किसी एक को ही मौका दिया जा सकता है।
पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा की। भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने साफ कहा कि अगर वह टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होते, तो डेवोन कॉनवे को टीम में शामिल नहीं करते।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मौजूदा भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज़ में डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है और तीन पारियों में वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में उनके मुताबिक कॉनवे को ओपनिंग में खिलाने का कोई ठोस कारण नहीं बनता। चोपड़ा ने टिम सीफर्ट और फिन एलेन को ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प बताया।