Advertisement

IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने चुनी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI, सुरेश रैना की जगह नंबर 3 पर इसे चुना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी पंसद की चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर चोपड़ा ने अपनी टीम के बारे में

Advertisement
Chennai Super Kings IPL 2020
Chennai Super Kings IPL 2020 (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2020 • 12:57 PM

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी पंसद की चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर चोपड़ा ने अपनी टीम के बारे में बताया। उनकी इस टीम में सुरेश रैना और हरभजन सिंह शामिल नहीं हैं क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2020 • 12:57 PM

चोपड़ा ने चेन्नई की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर शेन वॉटसन तथा जबरदस्त भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू को ओपनर के तौर पर चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रखा है, वैसे इन नंबर पर रैना खेलते थे। चौथे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाज केदार जाधव को जगह दी है।

Trending

धोनी को उन्होंने पांचवें नंबर पर रखा है। हालांकि चोपड़ा ने कहा है कि धोनी खेल के स्तिथि के हिसाब से अपना बल्लेबाजी क्रम बदल सकते है। धोनी के बाद 2 ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है जिसमें छठे नंबर पर रविंद्र जडेजा तो वहीं 7वें पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो मौजूद है।

गेंदबाजी की बात करे तो बतौर स्पिनर साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर और भारतीय स्पिनर पीयूष चावला को रखा है। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी के लिए दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर का चुनाव किया।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी हुई चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी( कप्तान व वीकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, पीयूष चावला, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
 

Advertisement

Advertisement