पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी पंसद की चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर चोपड़ा ने अपनी टीम के बारे में बताया। उनकी इस टीम में सुरेश रैना और हरभजन सिंह शामिल नहीं हैं क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है।
चोपड़ा ने चेन्नई की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर शेन वॉटसन तथा जबरदस्त भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू को ओपनर के तौर पर चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रखा है, वैसे इन नंबर पर रैना खेलते थे। चौथे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाज केदार जाधव को जगह दी है।
धोनी को उन्होंने पांचवें नंबर पर रखा है। हालांकि चोपड़ा ने कहा है कि धोनी खेल के स्तिथि के हिसाब से अपना बल्लेबाजी क्रम बदल सकते है। धोनी के बाद 2 ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है जिसमें छठे नंबर पर रविंद्र जडेजा तो वहीं 7वें पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो मौजूद है।