Aakash Chopra predicts highest run scorer and wicket taker of ICC T20 world Cup 2021 (Image Source: Google)
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकता है।
आकाश ने जिस खिलाड़ी का नाम बताया है वो कोई और नहीं बल्कि टीम को ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल है। राहुल ने अभी तक वार्म मैच में 24 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 31 गेंदों में 39 रन बनाए थी।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,"जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। वो बेहद ही शानदार फॉर्म में है। अगर भारत टूर्नामेंट में बहुत ज्यादा आगे जाता है तो केएल राहुल उसमें एक अहम भूमिका निभाएंगे।"