भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा और वो अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए।
इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर तथा पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने वाली भारत की प्लेइंग इलेवन को अंक के हिसाब से रेटिंग दी है। उन्होंने उन्होंने 10 अंक के हिसाब से खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए हैं।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को 10 में से छह नंबर दिए हैं। उन्होंने रोहित के जोड़ीदार शुभमन गिल को 10 में से चार नंबर दिया है। लगातार फ्लॉप हो रहे भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने 10 में से 2 नंबर दिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन्होंने 10 में से 5 नंबर दिया है। भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी कोहली जितने अंक ही मिले हैं। इसके अलावा पंत को भी कोहली और रहाणे के बराबर ही अंक मिले हैं। भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उन्होंने तीन नंबर दिया है। गौरतलब है कि जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।