Advertisement

WTC Final: पुजारा को सबसे कम, शमी को 10 में से सबसे ज्यादा अंक; देखें आकाश चोपड़ा द्वारा भारतीय प्लेइंग XI की रेटिंग

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा और वो अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी

Advertisement
Aakash Chopra rates Indian players performance in WTC Final, Cheteshwar Pujara gets lowest marks
Aakash Chopra rates Indian players performance in WTC Final, Cheteshwar Pujara gets lowest marks (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 25, 2021 • 03:21 PM

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा और वो अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 25, 2021 • 03:21 PM

इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर तथा पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने वाली भारत की प्लेइंग इलेवन को अंक के हिसाब से रेटिंग दी है। उन्होंने उन्होंने 10 अंक के हिसाब से खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए हैं।

Trending

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को 10 में से छह नंबर दिए हैं। उन्होंने रोहित के जोड़ीदार शुभमन गिल को 10 में से चार नंबर दिया है। लगातार फ्लॉप हो रहे भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने 10 में से 2 नंबर दिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन्होंने 10 में से 5 नंबर दिया है। भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी कोहली जितने अंक ही मिले हैं। इसके अलावा पंत को भी कोहली और रहाणे के बराबर ही अंक मिले हैं। भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उन्होंने तीन नंबर दिया है। गौरतलब है कि जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 

रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने 10 में से 6 तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और साथ में इशांत शर्मा को 6-6 अंक प्रदान किया है। बुमराह जिनको एक भी विकेट नहीं मिला उनको आकाश चोपड़ा ने 10 में से केवल 3 अंक ही दिया है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आकाश चोपड़ा ने कुछ इस प्रकार दी है रेटिंग -

रोहित शर्मा (6/10)

शुभमन गिल (4/10)

चेतेश्वर पुजारा (2/10)

विराट कोहली (5/10)

अजिंक्य रहाणे (5/10)

ऋषभ पंत (5/10)

रवींद्र जडेजा (3/10)

रविचंद्रन अश्विन (6/10)

इशांत शर्मा (6/10)

मोहम्मद शमी (7/10)

जसप्रीत बुमराह (3/10)

Advertisement

Advertisement