Cricket Image for VIDEO : 'हर साल 'ई साला कप नामदे' कहते हैं और फिर 'ये साल भी रहन दे' कह देते हैं' (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है। इस हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर तंज कसने की कोशिश की है।
आरसीबी को कल रात (11 अक्तूबर) को आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आरसीबी के कप्तान के रूप में ये विराट कोहली का आखिरी मैच था।
आकाश ने अपने यु-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब आप आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो भावनाएं बिल्कुल चरम पर होती हैं। हर साल आप 'ई साला कप नामदे' कहते हैं और फिर 'ये साल भी रहन दे' कहते हैं। मेरा मतलब है कि हमेशा इस टीम की कहानी यही रही है।"