Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'हर साल 'ई साला कप नामदे' कहते हैं और फिर 'ये साल भी रहन दे' कह देते हैं'

कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है। इस हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 12, 2021 • 14:21 PM
Cricket Image for VIDEO : 'हर साल 'ई साला कप नामदे' कहते हैं और फिर 'ये साल भी रहन दे' कह देते हैं'
Cricket Image for VIDEO : 'हर साल 'ई साला कप नामदे' कहते हैं और फिर 'ये साल भी रहन दे' कह देते हैं' (Image Source: Google)
Advertisement

कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है। इस हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर तंज कसने की कोशिश की है।

आरसीबी को कल रात (11 अक्तूबर) को आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आरसीबी के कप्तान के रूप में ये विराट कोहली का आखिरी मैच था।

Trending


आकाश ने अपने यु-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब आप आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो भावनाएं बिल्कुल चरम पर होती हैं। हर साल आप 'ई साला कप नामदे' कहते हैं और फिर 'ये साल भी रहन दे' कहते हैं। मेरा मतलब है कि हमेशा इस टीम की कहानी यही रही है।"

आगे बोलते हुए मशहूर कमेंटेटर ने कहा, "यह साल उनके लिए अच्छा था, वो 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे। आप 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर भी हो सकते थे यदि आपकी नेट रन रेट बेहतर होती। आपको सिर्फ एक मौका मिला और आप उस मौके पर फिसल गए।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads


Cricket Scorecard

Advertisement