वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले दोनों अभ्यास मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के फैंस निराश हैं और आकाश चोपड़ा भी वेस्टइंडीज के डरपोक बल्लेबाजी रवैये से हैरान हैं।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 130 रन बनाए और उसे सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 133 रन बनाकर 56 रन से हार गई।
आकाश ने अपने युटयूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "ये मेरी समझ से परे है कि लगातार दो मुकाबले हुए हैं और वेस्टइंडीज ने ऐसा खेला है जैसे वो टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 56 रन से एक टी 20 मैच गंवा दिया जबकि उनके हाथ में अभी भी पांच विकेट थे।"