Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह हैं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक भारत के सबसे महत्वपूर्ण टी-20 और वनडे खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।
अपने शो पर आकाश चोपड़ा ने इस स्टार ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि, 'हार्दिक पंड्या तेजी से वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन रहे हैं। उनका लगातार इस रंग में होना जरूरी है। वह कोहली, रोहित, बुमराह की तुलना में अधिक मूल्यवान साबित होगें। अगर भारत को विश्वकप टी 20 जीतना है, तो हार्दिक पंड्या इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।'
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'भारत ने लास्ट के कुछ विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें जीतने में कामयाबी नहीं पाई। हमारा शीर्ष क्रम हमेशा अच्छा रहा है, रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में पांच शतक बनाए और विराट कोहली ने हमेशा रन बनाए। ऐसे में अगर हार्दिक बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं तो यह टीम के लिए काफी बेहतर होगा।'