Aakash Chopra says, Mohammed Shami should get into playing ahead of Mohammed Siraj in WTC final (Image Source: Google)
भारत और न्यजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैंप्टन के मैदान पर पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो गया है और इस बार टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम है।
इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कुछ क्रिकेट फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से मोहम्मद शमी को मोहम्मद सिराज के ऊपर तरजीह देनी चाहिए है और फाइनल में उन्हें ही टीम का हिस्सा बनाना चाहिए।