शार्दुल ठाकुर एक ऐसा नाम जिसने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तो उन्होंने बल्ले और गेंद से ऐसा प्रदर्शन किया है जिसके बाद हार्दिक पांड्या को फैंस भूल गए हैं। मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी हाल ही में कुछ ऐसा ही बयान दिया है।
आकाश का मानना है कि शार्दुल ठाकुर उस ऑलराउंडर की भूमिका को पूरा कर रहे हैं जो हार्दिक पांड्या से भारतीय टीम अपेक्षा करती थी। शार्दुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टैंडआउट खिलाड़ी रहे हैं। पहली पारी में सात विकेट लेने के बाद भारत की दूसरी पारी में बल्ले से भी इस ऑलराउंडर ने 28 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया था।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "शार्दुल ठाकुर वही कर रहे हैं जिसकी हम हार्दिक पांड्या से उम्मीद कर रहे थे, ईमानदारी से कहूं तो, पहले एक बेहतर उदाहरण की कमी थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम बार-बार हार्दिक की ओर देख रहे थे, कि वो गेंदबाजी करेगा और बल्ले से रन बनाएगा।"