Aakash Chopra talks about the area of weakness for CSK in the tournament (Image Source: Google)
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने साल आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की एक बड़ी कमी की चर्चा की है।
आकाश ने कहा कि सीएसके के लिए इस सीजन सारी चीजें सही थी लेकिन कहीं ना कहीं उनकी गेंदबाजी एक बड़ी समस्या रही। अंत के ओवरों में सीएसके के गेंदबाजों ने जिस तरह रन लुटाए वो काफी चिंताजनक रहा।
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आंद्रे रसल और पैट कमिंस ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की लेकिन फिर भी चेन्नई वो मैच जीत गई। उसके बाद दिल्ली के मैदान पर हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने हर ओवर में 15 रन के हिसाब से रन बनाते हुए मैच को चेन्नई के पाले से छीन लिया।