NZ vs PAK: 'टेस्ट में टॉप लेकिन टी20 में फ्लॉप', आमेर जमाल ने 4 ओवर में लुटाए 56 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ आमेर जमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।
NZ vs PAK 1st T20: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ आमेर जमाल (Aamer Jamal) ने बीते समय में काफी सुर्खियां बटोरी है। जमाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन करके 18 विकेट चटकाए थे। इस टूर पर वो पाकिस्तान के नंबर 1 गेंदबाज़ और टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ थे, लेकिन कहते हैं ना क्रिकेट का खेल हर दिन एक सा नहीं रहता। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कहर बरपाने वाले आमेर जमाल का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बेहद बुरा हाल हुआ। आलम ये रहा कि आमेर ने पाकिस्तान के लिए अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई भी विकेट हासिल किए 56 रन लुटाए। यानी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ की लगभग हर ओवर 14 रन की इकोनॉमी से पिटाई की।
Trending
New Zealand - 226/8 In 20 Overs \
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2024
Can Pakistan Chase This Down?#NZvPAK #NewZealand #Pakistan #EdenPark pic.twitter.com/z2jzS9mDeZ