पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने भारतीय टीम के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को मामूली बताया है। आकिब जावेद का मानना है कि अर्शदीप सिंह के पास दूसरे गेंदबाज़ों की तरह ट्रेडमार्क नहीं है। यही कारण है जिस वज़ह से दूसरी टीमें उनके बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं करती है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि अर्शदीप सिंह एक बेसिक गेंदबाज़ हैं।
आकिब जावेद ने अर्शदीप पर अपना बयान पाकटीवी के साथ बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने कहा, 'वह एक बेसिक बॉलर है। टी-20 में गेंदबाज़ों को भुवनेश्वर की तरह स्विंग चाहिए या फिर आपके पास पेस होनी चाहिए। या फिर गेंदबाज़ लंबा हो और उसके पास अच्छे यॉर्कर हो। गेंदबाज़ों का एक ट्रेडमार्क चलता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आप बुमराह को देखिए जिस तरह से वह यॉर्कर मारते हैं या शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी करते हैं। हार्दिक पांड्या हैं तो बाउंसर मारते हैं, शाहीन का इनस्विंग अच्छा है। हारिस रऊफ के पास पेस हैं। तो ये जो अर्शदीप सिंह जैसे बॉलर होते हैं इनका कोई ट्रेंडमार्क नहीं होता। विपक्षी टीम ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में कुछ सोचती भी नहीं है।'