'विराट कोहली बाबर आजम को देखकर अपनी तकनीक सुधारें', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बड़बोले बोल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स टीम के मुख्य कोच आकिब जावेद ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। आकिब जावेद जहां एक ओर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म से प्रभावित
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स टीम के मुख्य कोच आकिब जावेद ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। आकिब जावेद जहां एक ओर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म से प्रभावित दिखे वहीं उन्होंने विराट कोहली को बाबर से सीखने की सलाह तक दे डाली।
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान आकिब जावेद ने कहा, 'बाबर आज़म की तुलना में विराट कोहली के पास एक बेहतर रेंज [शॉट्स] है, लेकिन उनकी कमजोरी भी है। यदि गेंद स्विंग करती है, तो वह दिक्कत में पड़ जाते हैं। इंग्लैंड में एंडरसन के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर वह फंसे हुए नजर आए थे। लेकिन जब आप बाबर को देखते हैं, तो आपको कोई भी कमजोरी नजर नहीं आती है।'
Trending
आकिब जावेद ने आगे कहा, ' बाबर सचिन तेंदुलकर की ही तरह हैं जिनका कोई कमजोर पक्ष नहीं है। बाबर तकनीकी रूप से अधिक सुरक्षित और काबिल हैं, लेकिन अगर वह कोहली की फिटनेस दिनचर्या का अनुसरण करता है तो वह और भी बेहतर खिलाड़ी बन जाएगा। वहीं कोहली बाबर को देखकर अपनी तकनीक में सुधार कर सकते हैं ताकि वह फंस न जाए।'
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि पाक भाग्यशाली है कि बाबर आज़म जैसी प्रतिभा का खिलाड़ी उनकी टीम में है क्योंकि वह टीम की बल्लेबाजी का 50 प्रतिशत हिस्सा हैं और वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले टीम को जीत दिलाने का माददा रखते हैं।