मिचेल मार्श या डेविड वॉर्नर, किसे करनी चाहिए WC में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग? सुन लीजिए एरोन फिंच का जवाब
एरोन फिंच का मानना है कि आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग डेविड वॉर्नर को ही करनी चाहिए।
आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी मौजूद हैं। बीते समय में मार्श गजब की फॉर्म में नजर आए हैं। यह दाएं हाथ का हरफनमौला खिलाड़ी जब ओपनिंग करने उतरता है तब वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। मार्श वनडे फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 3 मैचों में 97 की औसत से कुल 194 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में अब वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने यह सवाल है कि क्या अब WC में डेविड वॉर्नर की जगह मिचेल मार्श को ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी चाहिए?
यह एक मुश्किल सवाल है क्योंकि डेविड वॉर्नर ने भी अपने इंटरनेशल करियर में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग करते हुए कई यादगार और महत्वपूर्ण पारी खेली है। हालांकि इसी बीच इस मुश्किल सवाल का जवाब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने दिया है। दरअसल, एरोन फिंच अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को ही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने वॉर्नर को बैक किया है।
Trending
I think marsh will bat at 3 and smith 4, @davidwarner31 is one of the GOATS of ODI cricket and can make big 100’s opening the batting https://t.co/XOpBcMmoJM
— Aaron Finch (@AaronFinch5) September 6, 2023
एरोन फिंच ने अपने एक्स अकाउंट से एक यूजर को इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे लगता है मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर और नंबर 4 पर स्टीव स्मिथ को खेलना चाहिए। डेविड वॉर्नर ओडीआई क्रिकेट का एक GOAT है और वह ओपनिंग करके बड़ा शतक बना सकता है।'
बता दें कि डेविड वॉर्नर के नाम ओडीआई क्रिकेट में कुल 6030 रन दर्ज हैं। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 142 वनडे मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 19 शतक और 27 अर्धशतक ठोके हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बडे़ टूर्नामेंट से पहले वॉर्नर के बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ करना शायद एक अच्छा फैसला नहीं होगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Live Score
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।