आईपीएल पार्ट-2 में उदास हुए वार्नर के लिए फिंच लाए खुशी, टी-20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे ये जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलियई कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेविड वार्नर ही आगामी टी20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरेंगे जो कि इसी महीने यूएई और ओमान में खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलियई कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेविड वार्नर ही आगामी टी20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरेंगे जो कि इसी महीने यूएई और ओमान में खेला जाना है। हालांकि, वार्नर अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहे थे।
फिंच ने कहा, हमने काफी वर्षो से देखा है कि वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। मुझे उनके तैयारी में कोई परेशानी नहीं लग रही है। वह यहां अच्छे मानसिकता से आएं हैं। वह फिलहाल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं और अपनी खामियों पर काम कर रहे हैं।
Trending
स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर मैथ्यू वेड चयन के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं और नंबर-3 से नंबर-8 तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में फिंच का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया मध्य ओवरों में पूरे टूर्नामेंट के दौरान सही स्थिति में रहेगी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
फिंच ने कहा, मध्य ओवरों में मैक्सवेल की आवश्यकता पड़ सकती है। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह खेल को कभी भी बदल सकते हैं। मैक्सवेल खेल के किसी भी परिस्थिति में ढल सकते है और टीम को मैच जीता सकते हैं।