9 मई, नई दिल्ली। लगातार तीन हार झेलने वाले गुजरात के शेर बीती रात कोलकाता को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आए। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देखकर कोई भी क्रिकेट प्रेमी खुश नही होगा। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे थे।
आरोन फिंच 10 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 29 रन पर खेल रहे थे। इसी बीच बल्लेबाजी कर रहे रविेंद्र जडेजा ने एक शॉट खेला , लेकिन दोनों के बीच तालमेल की कमी दिखी औऱ इसका फायदा उठाते हुए मनीष पांडे ने दौड़ते हुए फ़िंच को आसानी से रन आउट कर दिया था।
रन आउट होने के बाद आरोन फिंच गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने मैदान पर ही रविंद्र जडेजा पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद भी फिंच शांत नही हुए और गुजरात लायंस के डग आउट में पहुंचते ही उन्होंने अपना हेलमेट फेंक डाला।