Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का आया ऐसा बड़ा बयान, अपनी टीम के लिए कही ऐसी बात

24 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 की तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि अपनी काबिलियत पर विश्वास रखने के कारण उनकी टीम हाल के समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का आया ऐसा बड़ा बयान, अपनी टीम के लिए कही ऐसी
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का आया ऐसा बड़ा बयान, अपनी टीम के लिए कही ऐसी (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 24, 2019 • 06:02 PM

24 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 की तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि अपनी काबिलियत पर विश्वास रखने के कारण उनकी टीम हाल के समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई है। इंग्लैंड ने 2018 में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया और फिर अपने घर में हुई सीरीज में 5-0 से दमदार जीत दर्ज की। विश्व कप में मंगलवार को आस्ट्रेलिया का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से होगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 24, 2019 • 06:02 PM

आईसीसी ने फिंच के हवाले से बताया, "पिछले साल हमने इंग्लैंड को उसी के गेम में मात देने की कोशिश की, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। हम सीरीज में पिछड़ गए। हमारी टीम कम अनुभवी थी और उस समय वनडे टीम में कई बदलाव हो रहे थे।"

Trending

फिंच ने कहा, "जब आपके पास अनुभवी टीम होती है तो आप विपक्षी टीम को तगड़ा झटका दे सकते हो। किसी और का गेम खेलना मुश्किल होता है, आपको अपनी योजना और स्टाइल पर भरोसा रखना होता है।"

कप्तान ने यह भी माना कि उनकी टीम ने हर डिर्पाटमेंट में खुद को बेहतर किया है। फिंच ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमारी टीम में सही संतुलन है। हम बल्ले और गेंद से सही क्रिकेट खेल रहे हैं। हम फील्डिंग भी अच्छी कर रहे हैं। कुल मिलाकर हम बेहतर हो रहे हैं।"

Advertisement

Advertisement