शेफील्ड शील्ड मुकाबले में फिंच के सिर पर चोट लगी, मैदान से बाहर जाना पड़ा !
मेलबर्न, 30 नवंबर | आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच को शनिवार को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी। इस चोट के कारण फिंच को मैदान से बाहर जाना पड़ा। वेबसाइट क्रिकेट डॉट
मेलबर्न, 30 नवंबर | आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच को शनिवार को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी। इस चोट के कारण फिंच को मैदान से बाहर जाना पड़ा। वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स के साथ एमसीजी मैदान पर हुए मैच के दौरान फिंच को कन्कशन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। ट्राविस डीन ने उनका स्थान लिया।
टीम डॉक्टर ट्रेवर जेम्स ने हालांकि फील्डिंग के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद 33 साल के फिंच को खेलने की अनुमति दे दी थी लेकिन क्रिकेट विक्टोरिया ने कहा कि फिंच को बाद में लंच ब्रेक के दौरान डिलेड कन्कशन हुआ और इसके बाद वह मैदान में नहीं गए।
Trending
शेफील्ड शील्ड में कन्कशन सब्सीट्यूट रूल 2017 से ही लागू है। इसे हालांकि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू किया गया है। मार्नस लाबूशाने टेस्ट इतिहास के पहले कन्कशन बने थे। वह स्टीव स्मिथ के स्थान पर मैदान पर आए थे, जिन्हें एशेज सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिर पर चोट लगी थी।