श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में श्रीलंका को अपने दोनों ओपनर्स से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर आरोन हार्डी ने श्रीलंका को पहला झटका देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आरोन हार्डी को अपना विकेट दे बैठे। श्रीलंका पहला विकेट पारी के छठे ओवर में गिरा जब ओवर की तीसरी गेंद हार्डी ने बिल्कुल स्टंप्स पर डाली और निसांका एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले निसांका ने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए।
BOWLED!
— 7Cricket (@7Cricket) February 14, 2025
Aaron Hardie strikes first for Australia claiming Nissanka's wicket.#SLvAUS pic.twitter.com/AuuJnnjb9e
फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं और निशान मदुश्का के साथ कुसल मेंडिस संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और वो पहला मैच जीतने के साथ ही ये सुनिश्चित कर चुके हैं कि वो सीरीज नहीं गंवाएंगे ऐसे में अब सीरीज बराबर करने का दबाव ऑस्ट्रेलियाई टीम पर है।