ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में मार्नस लाबुशेन को मौका नहीं मिला है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एक बड़ा दांव चलते हुए आरोन हार्डी (Aaron Hardie) को टीम में शामिल किया है। 24 वर्षीय हार्डी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट पर एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया है।
कौन है आरोन हार्डी ?
आरोन हार्डी एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं। हार्डी का जन्म 07 जनवरी 1999 को डोरसेट के बोर्नमाउथ में हुआ था। हार्डी मिडल ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, मीडियम पेसर की भूमिका में वो किसी को भी टक्कर देने का माद्दा रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने हार्डी को बिना किसी अनुभव के इसलिए टीम में चुना है क्योंकि पिछले काफी समय से हार्डी घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में रनों का अंबार लगा रहे हैं।