पाकिस्तान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेगा यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, दोनों क्रिकेट बोर्ड से मिली मंजूरी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज एरॉन समर्स अब पाकिस्तान के घरेलू मैचों में कदम रखेंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी होंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की तरफ से...
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज एरॉन समर्स अब पाकिस्तान के घरेलू मैचों में कदम रखेंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी होंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की तरफ से आई खबर के अनुसार यह 24 वर्षीय गेंदबाज 8 जनवरी को शुरू हो रहे वनडे कप में दक्षिणी पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में जन्मे समर्स बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते है। इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेल चुके है। उन्हें तब कराची की टीम से 2 मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते कोरोना केस को लेकर आने और जाने वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर बंद है। ऐसे में समर्स ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से पाकिस्तान उड़ान भरने के लिए रजामंदी मांगी है जो उन्हें मिल गई है।
पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि वो चाहते है कि विदेशी खिलाड़ी आकर पाकिस्तान की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में खेले।