Advertisement

टूटा AB डिविलियर्स का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, SKY ने बल्ले से रच दिया इतिहास! जानिए पूरी कहानी

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने क्वालिफायर 2 में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। एबी डिविलियर्स का एक ऐसा रिकॉर्ड, जो 9 साल से किसी ने नहीं छुआ था।

Advertisement
टूटा AB डिविलियर्स का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, SKY ने बल्ले से रच दिया इतिहास! जानिए पूरी कहानी
टूटा AB डिविलियर्स का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, SKY ने बल्ले से रच दिया इतिहास! जानिए पूरी कहानी (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 01, 2025 • 11:26 PM

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों 'मिस्टर 360' कहे जाते हैं। पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया कि AB डिविलियर्स का 9 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। SKY ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया, लेकिन उन्होंने ये कारनामा कैसे किया, जानिए आगे...

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 01, 2025 • 11:26 PM

मुंबई इंडियंस के ‘मिस्टर 360’ सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। SKY ने AB डिविलियर्स का 2016 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 2016 सीज़न में एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर 16 पारियों में 687 रन बनाए थे। SKY को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 15 रन चाहिए थे, जो उन्होंने 10वें ओवर में युजवेंद्र चहल को चौका जड़कर पूरे कर लिए।

सूर्या ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रनों की तेज़ पारी खेली। इसी के साथ उनके इस सीज़न में कुल रन हो गए 717 जो किसी भी नॉन-ओपनर बल्लेबाज़ द्वारा एक सीज़न में सबसे ज़्यादा हैं।

इस सीज़न में सूर्यकुमार यादव लगातार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 14 मुकाबलों में हर बार 25+ का स्कोर किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में टेम्बा बावुमा (13 बार) को भी पीछे छोड़ दिया है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली। 
इम्पैक्ट सबः अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजिथ, राघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकॉब।

Advertisement
Advertisement