Advertisement
Advertisement
Advertisement

एबी डी विलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2020 खेलेंगे या नहीं,कोच मार्क बाउचर ने दिया ये जवाब

जोहान्सबर्ग, 17 फरवरी| साउथ अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि अगर अब्राहम डी विलियर्स की फॉर्म अच्छी रहती है और वह अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 17, 2020 • 13:43 PM
AB de Villiers
AB de Villiers (Twitter)
Advertisement

जोहान्सबर्ग, 17 फरवरी| साउथ अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि अगर अब्राहम डी विलियर्स की फॉर्म अच्छी रहती है और वह अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। खेल के तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी कर चुके डी विलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह हालांकि फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 टूर्नामेंट्स में सक्रिय हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बाउचर के हवाले से लिखा, "वह मीडिया और पब्लिक में चर्चा का विषय हैं लेकिन मेरे लिए नहीं हैं। मैंने उनसे बात की थी और आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि उनको लेकर क्या फैसला होने वाला है। मैंने कोच पद का कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन से कहा है कि मैं वर्ल्ड कप में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लेकर जाना चाहता हूं।"

Trending


पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "अगर डी विलियर्स अच्छी फॉर्म में रहते हैं और जितने समय में हमने उन्हें कहा है उतने समय में वे अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो उन्हें टीम में जरूर होना चाहिए। यह अहम या इस तरह की किसी भी चीज की बात नहीं है। यह वर्ल्ड कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने और टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करने का मुद्दा है।" 
 


Cricket Scorecard

Advertisement