एबी डिविलियर्स फिर बने वन डे क्रिकेट के बादशाह, रूट ने भी रचा इतिहास
दुबई, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा वन डे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्तर प्राप्त हुआ है। डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड
दुबई, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा वन डे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्तर प्राप्त हुआ है। डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में कुल 262 रन बनाए थे। इसमें वेलिंगटन में तीसरे वन डे मैच में बनाए गए 85 रनों की पारी शामिल है।
आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वन डे बल्लेबाजों की विश्व रैंकिंग में डिविलियर्स ने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सूची में दूसरे तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं।
Trending
इस रैंकिंग में चौथा स्थान पाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट अपने करियर में सर्वोच्च रैंकिंग पर हैं। OMG: आईपीएल 2017 में ऐसा हुआ तो कंगाल हो जाएगा बीसीसीआई
इसके साथ ही आईसीसी की ओर से जारी वन डे गेंदबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के ही खिलाड़ी इमरान ताहिर शीर्ष स्थान पर हैं। इसमें दूसरा स्थान अफगानिस्तान के मोहम्मद नाबी और तीसरा स्थान श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को प्राप्त हुआ है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में लिए गए सात विकेट के कारण इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बना पाए हैं। वह इस सूची में नौवें स्थान पर हैं।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे