एबी डीविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में जड़ा अपना सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा अपना IPL रिकॉर्ड
13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग रैम स्लैम में एबी डीविलियर्स ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टाइटंस के लिए खेलते हुए डीविलियर्स ने लायंस की टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़
13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग रैम स्लैम में एबी डीविलियर्स ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टाइटंस के लिए खेलते हुए डीविलियर्स ने लायंस की टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
इस तूफानी पारी के दौरान डी विलियर्स ने 19 गेंदों में 263.16 के स्ट्राइक रेट से 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 50 रन बनाए। ये टी20 क्रिकेट इतिहास में डीविलियर्स द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। इसके बाद साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 21 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा था।
Trending
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
बारिश से बाधित मैच में 15 ओवर में मिले 135 रन के टारगेट को टाइटंस की टीम ने 11.2 ओर में ही हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। टाइटंस के लिए डी विलियर्स के अलावा एल्बी मोर्केल ने 16 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन की तूफानी पारी खेली। इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी 39 रन का योगदान दिया।