एबी डीविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में जड़ा अपना सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा अपना IPL रिकॉर्ड
13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग रैम स्लैम में एबी डीविलियर्स ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टाइटंस के लिए खेलते हुए डीविलियर्स ने लायंस की टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी लायंस की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और उनकी पारी के बाकी ओवर पूरे नही हो सके। जिसके बाद लक्ष्य को बदलकर 135 रन कर दिया गया। लायंस के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नही कर सका।
Trending
टाइटंस के लिए गेंदबाजी में एल्बी मॉर्केल ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। मोर्केल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डी कॉक (39) डेविड्स (5) के रूप में टाइटंस की टीम के 2 विकेट सिर्फ 55 रनों पर गिर गए। जिसके बाद डीविलियर्स और मोर्केल ने मिलकर टाइटंस की पारी को संभालकर जीत के द्वार तक पहुंचाया। डीविलिर्स ने शानदार छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
AB de Villiers' 19-ball fifty for Titans against Lions is his fastest fifty in Twenty20 cricket.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 12, 2017
His previous fastest came in 21 balls:
For RCB vs RR in 2012.
For SA vs ENG in 2016.#RamSlam #TTNvLIO