एबी डीविलियर्स इस गेंदबाज को खेलने से खौंफ खाते हैं, खुलासा
17 सितेेंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान एबी डीविलियर्स की आत्मकथा रिलीज हो गई है। अपने किताब में डिविलियर्स ने कई बातों का खुलासा किया है। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं
17 सितेेंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान एबी डीविलियर्स की आत्मकथा रिलीज हो गई है। अपने किताब में डिविलियर्स ने कई बातों का खुलासा किया है। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
अपने आत्मकथा में डिविलियर्स ने एक ऐसे गेंदबाज के बारे में खुलासा किया है जिसकी गेंदबाजी से खौंफ खाते थे. डिविलियर्स ने अपने किताब में लिखा है कि उनके भाई के बचपन के दोस्त गेर्रिट डिस्ट की गेंदबाजी से डर लगता था। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
Trending
डिविलियर्स ने लिखा है कि वो एक शानदार गेंदबाज था। आपको बता दें कि दोनों ने साथ में कई क्लब क्रिकेट साथ खेला है और उसी दौरान गेर्रिट डिस्ट की गेंदबाजी के सामने डिविलियर्स के पसीने छुट जाते थे।
इसके अलावा डिविलियर्स ने कहा है कि वो बेहद ही कठिन हालातों में क्रिकेट खेले हैं। जरा सी गलती पर सीनियर उनकी क्लास लगा देते थे.