Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: एबी डी विलियर्स के पास चेन्नई के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, SA का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (25 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।  डी...

Advertisement
AB de Villiers need 58 runs to complete 9000 runs in t20 cricket
AB de Villiers need 58 runs to complete 9000 runs in t20 cricket (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 25, 2020 • 09:39 AM

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (25 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 25, 2020 • 09:39 AM

डी विलियर्स आईपीएल के साथ-साथ अपने अपने देश के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। मिस्टर 360 क्रिकेटर अगर इस मुकाबले में 58 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। डी विलियर्स यह कारनामा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, ब्रैंडन मैकुलम, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एरॉन फिंच ने ही 9000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Trending

डी विलियर्स ने अपने टी-20 करियर में 320 मैचों की 301 पारियों में 37.57 की औसत से 8942 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 66 अर्धशतक हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रही है। 

आईपीएल की बात की जाए तो डी विलियर्स ने 164 मैचों की 151 पारियों में 40.69 की औसत से 4680 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं।

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बाद डी विलियर्स ने इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 9 पारियों में 57 की औसत से 285 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 धमाकेदार अर्धशतक जड़े हैं।

Advertisement

Advertisement