चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (25 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
डी विलियर्स आईपीएल के साथ-साथ अपने अपने देश के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। मिस्टर 360 क्रिकेटर अगर इस मुकाबले में 58 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। डी विलियर्स यह कारनामा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, ब्रैंडन मैकुलम, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एरॉन फिंच ने ही 9000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
डी विलियर्स ने अपने टी-20 करियर में 320 मैचों की 301 पारियों में 37.57 की औसत से 8942 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 66 अर्धशतक हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रही है।