9 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (10 फरवरी) को जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला जाएगा। भारत छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हैं और इस मैच में उसकी नजरें साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने पर होगी।
दूसरी तरफ मेजबान तरफ मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज में पहली जीत हासिल कर अपना खोया आत्मविश्वास वापस हासिल करने उतरेगी। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी परंपरागत हरी ड्रेस की बजाए पिंक (गुलाबी) रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरेंगे। ऐसा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा ।
दिलचस्प बात यह है कि साउथ अफ्रीका ने जब भी पिंक ड्रेस पहनकर 4 वनडे मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में जीत हासिल हुई है। शनिवार को होने वाले मुकाबले में भी वह अपने इस जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी।

