27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स अगस्त में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
सोमवार को खबर आई थी की साउथ अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान डी विलियर्स अपने भविष्य को लेकर अगस्त में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर फोकस करने के लिए वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
डीविलियर्स करीब डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 22 जनवरी 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ सेंचूरियन में खेला था। अब वह अगस्त में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अधिकारियों के मुलाकात करेंगे और उन्हें अपने फैसले से अवगत कराएंगे। अगर बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए नहीं कहता तो वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।