AB De Villiers unimpressed with ball-tampering insinuation ()
28 मई ,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ साउथेप्टन में खेले गए दूसरे वन डे मैच के दौरान अंपायरों द्वारा साउथ अफ्रीकी टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने पर कप्तान एबी डी विलियर्स ने कड़ी नाराजगी जताई है।
मैच खत्म होन के बाद इसे लेकर डी विलियर्स ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
दरअसल हुआ ये कि साउथेप्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के 33 ओवर के दौरान मैदान में मौजूदा दोनों अंपायर क्रिस गैफेनी और रोब बैली साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स के पास कुछ बात करने गए। ऐसा लग रहा था कि अंपायरों उनसे गेंद बदलने को लेकर बात कर रहे हैं लेकिन डी विलियर्स ने मैच खत्म होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया।PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप