वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर, यह दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खूब टांग खींचते हैं। बीते समय में सहवाग और शोएब ने एक दूसरे पर तंज कसकर कई ऐसे बयान दिये हैं जिससे माहौल में गर्मी पैदा हुई है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को ट्रोल किया है।
हाल ही में वीरेंद्र सहवाग गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में नज़र आए। यहां होस्ट ने वीरेंद्र सहवाग से शोएब अख्तर के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि आप दोनों के बीच काफी खींचातानी होती है। इसके पीछे दोस्ती है या कुछ और? यहां वीरेंद्र सहवाग ने सवाल सुनकर तुरंत रिएक्ट करते हुए अपना जवाब दे दिया।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'खींचातानी कब होती है। जहां प्यार होता है। पति-पत्नी, वहां एक-दूसरे की खीचाई करते हैं, मजाक करते हैं। मजाक उड़ाते हैं या यारी दोस्ती में। शोएब अख्तर के साथ मेरी बहुत गहरी दोस्ती रही है। साल 2003-04 से लेकर, दो बार हम वहां गए हैं दो बार वो यहां आए हैं। हमारे बीच दोस्ती है और हमें एक दूसरे की टांग खींचने में भी बहुत मजा आता है।'
