Advertisement

ENG के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने बताया,कौन है उनका फेवरेट बल्लेबाज 

लंदन, 14 अप्रैल| इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने खुलासा किया है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जब वह पहली बार साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स से मिले थे तो डी विलियर्स ने उन्हें...

Advertisement
Jos Buttler
Jos Buttler (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 14, 2020 • 07:14 PM

लंदन, 14 अप्रैल| इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने खुलासा किया है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जब वह पहली बार साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स से मिले थे तो डी विलियर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड का क्रिकेटर समझ लिया था। बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने रॉयल्स पॉडकास्ट-3 में ये बाते कही। यह शो राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मंगलवार से ऑन एयर हुआ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 14, 2020 • 07:14 PM

बटलर ने कहा, " जब मैं बड़ा हो रहा था तब से ही डी विलियर्स मेरे आदर्श रहे हैं। मुझे उनका खेल बहुत पसंद है। वह वाकई अद्भुत हैं। "

Trending

उन्होंने कहा, " आईपीएल के दौरान ही मैं एबी डी विलियर्स को थोड़ा जान पाया, जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैच के बाद वह मेरे साथ होटल में बियर पिएंगे। "

2019 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, " मैं बहुत उत्साहित था। उनके साथ बियर पीना काफी मजेदार रहा। मैं वापस होटल गया और जब मैंने अपनी प्रेमिका (जो अब मेरी पत्नी है) को भी यह बात बताई कि डी विलियर्स के साथ बियर पीना कितना रोमांचकारी होगा।"

बटलर ने कहा, " हमने करीब 20 मिनट तक एक दूसरे से बातचीत की और यह मुझे बहुत अच्छा लगा। वह मजबूत अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। 20 मिनट की इस बातचीत में डी विलियर्स ने अचानक मुझसे पूछा कि आप न्यूजीलैंड के किस हिस्से से हो। उनका ये सवाल मेरे लिए एक झटके की तरह था। "

बटलर का जन्म टांटन में हुआ है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 41 टेस्ट, 142 वनडे और 69 टी-20 मैच खेले हैं।
 

Advertisement

Advertisement