VIDEO : अब्दुल रज्जाक पर भड़के फैंस, निदा दार को लेकर किया था 'Sexist' कमेंट
अक्सर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर से फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रज्जाक पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर...
अक्सर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर से फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रज्जाक पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा दार पर सेक्सिस्ट कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ये वायरल वीडियो इसी साल जून महीने का है जिसमें अब्दुल रज्जाक और निदा दार एक टॉक शो में साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस शो के दौरान जब रज्जाक से महिलाओं के बारे में एक सवाल पूछा जाता है, तो वो दार के पहनावे को देखकर सेक्सिस्ट कमेंट करते हैं, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
Trending
इस वायरल वीडियो में रज्जाक कहते हैं, “वह पुरुषों की क्रिकेट टीम के स्तर पर आने की इच्छा रखती है और मानती है कि केवल पुरुष ही सब कुछ नहीं कर सकते, महिलाएं भी ये काम कर सकती हैं लेकिन जब आप उससे हाथ मिलाएंगे तो आपको लगेगा कि वह एक लड़की नहीं है।”
रज्जाक के इस कमेंट पर निदा ने बहुत ही प्यारा जवाब देते हुए कहा, “हमारा पेशा ऐसा है कि हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और हर वह काम करना पड़ता है जो खेल की आवश्यकता होती है। इसमें फिटनेस की आवश्यकता होती है और इसलिए आपका शरीर कठोर हो जाता है। अगर मैं क्रिकेटर नहीं होती, तो मैं निश्चित रूप से एक स्पोर्ट्सपर्सन होती।"
Shameful ridicule of a young cricket player by Abdul Razzaq. When you have played for the national team & have some level of respect, you should use that to encourage young cricketers, especially women, instead of shaming them based on gender stereotypes.pic.twitter.com/CtemldIcNb
— Usama Khilji (@UsamaKhilji) July 14, 2021
Nida Dar should have slammed these people right there. The saddest part is lady in pink was just as complicit as others. Who gives Razzak the right to make fun of a junior just because she's a woman? Imagine what would have been the reaction if it was the other way around. https://t.co/muLKpD6kZy
— Ariba Jalbani (@AribaJB) July 15, 2021