अक्सर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर से फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रज्जाक पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा दार पर सेक्सिस्ट कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ये वायरल वीडियो इसी साल जून महीने का है जिसमें अब्दुल रज्जाक और निदा दार एक टॉक शो में साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस शो के दौरान जब रज्जाक से महिलाओं के बारे में एक सवाल पूछा जाता है, तो वो दार के पहनावे को देखकर सेक्सिस्ट कमेंट करते हैं, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
इस वायरल वीडियो में रज्जाक कहते हैं, “वह पुरुषों की क्रिकेट टीम के स्तर पर आने की इच्छा रखती है और मानती है कि केवल पुरुष ही सब कुछ नहीं कर सकते, महिलाएं भी ये काम कर सकती हैं लेकिन जब आप उससे हाथ मिलाएंगे तो आपको लगेगा कि वह एक लड़की नहीं है।”