पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक एक बार फिर से गलत कारणों से खबरों में हैं। अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले अब्दुल रज्जाक ने इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर एक अभद्र टिप्पणी की है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी फटकार लग रही है।
रज्जाक ने ये बयान तब दिया जब उनसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कुप्रबंधन और उथल-पुथल के बारे में पूछा गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग चरण से ही बाहर हो गई जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है और हर कोई कप्तान बाबर आजम और खिलाड़ियों के पीछे पड़ गया है।
रज्जाक ने पीसीबी के इरादों की आलोचना करते हुए पूर्व विश्व सुंदरी (ऐशवर्या राय बच्चन) का उदाहरण दिया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को उनकी टिप्पणी में कुछ भी मजाकिया नहीं लगा और उन पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। रज्जाक ने इस इवेंट में बोलते हुए कहा, ''मैं यहां उनके (पीसीबी के) इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे थे। इससे मुझे आत्मविश्वास और साहस मिला और अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका।"
Shameful example given by Abdul Razzaq. #AbdulRazzaq #CWC23 pic.twitter.com/AOboOVHoQU
— Shaharyar Ejaz (@SharyOfficial) November 13, 2023