आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मैच जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य दिया है। सीएसके के गेंदबाज़ों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज़ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ7 विकेट गंवाकर सिर्फ 134 रन ही बना सके।
हालांकि, इस दौरान निचले क्रम के बल्लेबाज़ अब्दुल समद के बल्ले से कुछ शानदार स्ट्रोक देखने को मिले और 18 रन की अपनी छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समद ने ये छक्का तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की गेंद पर लगाया।
माही ने हेज़लवुड को हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर डालने के लिए बुलाया और उन्होंने स्ट्राइक पर मौजूद समद को पहली ही गेंद ओवरपिच कर दी जिसे 19 साल के इस बल्लेबाज़ ने बिल्कुल सीधे बल्ले से छक्के के लिए खेल दिया। ये छक्का इतना शानदार था कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे।