22 साल के अब्दुल्ला शफीक गावस्कर-ब्रैडमैन की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल, 145 साल में पहली बार हुआ ऐ (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल के शफीक ने 408 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 160 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर शफीक दिग्गजों की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
गावस्कर-ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल
शफीक करियर के पहले छह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर उनके 6 मैचों की 11 पारियों में 720 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने छह टेस्ट की नौ पारियों में 695 रन बनाए थे।