ABF vs SLK Dream11 Prediction: इमाद वसीम को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल (ABF vs SLK Dream11 Prediction)
Antigua and Barbuda Falcons vs St Lucia Kings Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का छठा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में बुधवार, 04 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप इमाद वसीम को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। इमाद वसीम CPL 2024 में अब तक 3 मैचों में 4 विकेट और 42 रन बना चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 3912 रन और 341 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड वीजे को चुन सकते हो।
ABF vs SLK: मैच से जुड़ी जानकारी