Abhishek Khandelwal Hits Ayush Badoni: दिल्ली प्रीमियर लीग(DPL) 2025 के एक मैच में विकेट का जश्न अचानक मज़ेदार मोमेंट में बदल गया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के गेंदबाज़ अभिषेक खंडेलवाल ने विकेट लेने के बाद जोश में सेलिब्रेट किया और उनकी कोहनी गलती से आयुष बडोनी के चेहरे से जा टकराई।
रविवार(17 अगस्त) को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और पुरानी दिल्ली की टीमों के बीच खेलते समय एक ऐसा पल आया, जिसने दर्शकों के चेहरों पर पहले डर और फिर मुस्कान ला दी।
दरअसल, दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के तेज गेंदबाज़ अभिषेक खंडेलवाल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पुरानी दिल्ली 6’s के बल्लेबाज़ आरुष मल्होत्रा को आउट किया। विकेट मिलने के बाद खंडेलवाल जोश में झूम उठे और अपने साथियों के साथ सेलिब्रेशन करने लगे। इसी दौरान उनकी कोहनी गलती से टीममेट और टीम के कप्तान आयुष बडोनी के चेहरे पर जा लगी।