कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाने में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की भूमिका काफी अहम रही और कई खिलाड़ियों ने पर्दे के पीछे से उनके योगदान को फैंस के सामने लाने का काम किया। केकेआर के आईपीएल जीतने के बाद नायर का नाम हर केकेआर फैन की जुबां पर रहा और अब नायर एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं लेकिन इस बार वजह थोड़ी दिलचस्प है।
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर को क्रिकेट में सेक्स के विषय पर अपने दृष्टिकोण को व्यक्त करने के लिए कहा गया। रणवीर अल्लाहबादिया नाम के भारतीय यूट्यूबर ने बिना फिल्टर के नायर से क्रिकेटर्स की लाइफ में सेक्स से जुड़ा सवाल पूछा जिस पर नायर ने भी बिना फिल्टर के जवाब दिया।
इस समय नायर के जवाब का एक क्लिप भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रणवीर नायर से पूछते हैं, "आखिरी टॉपिक, क्रिकेट में सेक्स? क्या ये खिलाड़ियों की लाइफ में एक फैक्टर होता है?"