Advertisement
Advertisement

गौतम गंभीर की टीम में शामिल हुए 2 नए कोच, टीम इंडिया के साथ जाएंगे श्रीलंका, दिलीप बने रहें फील्डिंग कोच

India vs Sri Lanka: हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate)...

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 20, 2024 • 14:24 PM
गौतम गंभीर की टीम में शामिल हुए 2 नए कोच, टीम इंडिया के साथ जाएंगे श्रीलंका, दिलीप बने रहें फील्डिंग
गौतम गंभीर की टीम में शामिल हुए 2 नए कोच, टीम इंडिया के साथ जाएंगे श्रीलंका, दिलीप बने रहें फील्डिंग (Image Source: Google)

India vs Sri Lanka: हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate)  टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। क्रिकबज की खबर के अनुसार बतौर अस्सिटेंट कोच भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में रहे टी दिलीप(T Dilip) फील्डिंग कोच के भूमिका निभाते रहेंगे। 

नए हेड कोच गौतम गंभीर के आने के बाद नायर औऱ डोशेट ही दो अतिरिक्त शख्स है जो फिलहाल कोचिंग स्टाफ में आए हैं। फिलहाल गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम के साथ कोई नहीं जुड़ा है, साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्केल इस रेस में सबसे आगे हैं। 

Trending


नायर, डोशेट और मोर्केल पहले भी कोचिंग करियर के दौरान गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। नायर औऱ डोशेट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में गंभीर के साथ है। बता दें कि पिछले सीजन कोलकाता ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। जबकि मोर्केल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में दो साल गंभीर के साथ काम किया था। 

दिलीप औऱ नायर सोमवार को भारतीय टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे, हालांकि डोशेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। डोशेट फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट में एल नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य हैं। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन टी-20 इंटरनेशनल औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज केलनी है, जिसकी शुरूआत 27 जुलाई से होगी। बतौर हेड कोच गंभीर की यह पहली सीरीज होगी।

Advertisement

Advertisement