14 चौके-10 छक्के, अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक से की रिकॉर्ड्स की बारिश, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma 141 in IPL) ने शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025...

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma 141 in IPL) ने शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े। इस विजयी पारी के साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी
Also Read
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी।
Highest Score while chasing in IPL
— (@Shebas_10dulkar) April 12, 2025
- 141 v PBKS
Stoinis - 124* v CSK
Valthathy - 120* vs CSK
Sehwag - 119 vs DEC
Samson - 119 vs PBKS
Watson - 117* vs SRH
Jayasuriya - 114* vs CSK
केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा
आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर आ गए हैं। अभिषेक ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। आईपीएल में उनसे बड़ी पारी क्रिस गेल (नाबाद 175) और ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) ने ही खेली है।
Highest Individual Score in IPL
— (@Shebas_10dulkar) April 12, 2025
175* - Gayle v PWI
158* - McCullum v RCB
141 - v PBKS*
140* - De Kock v KKR
133* - ABD v MI
132* - Rahul v RCB
129* - ABD v GL
129 - Gill v MI
128* - Gayle v DC
128* - Pant v SRH
127 - Vijay v RR
126 - Warner v KKR
124* -… pic.twitter.com/cKdJVACC7R
पांचवां सबसे तेज शतक
आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में अभिषेक पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस पारी के दौरान 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
16b vs MI (2024)
—(@Shebas_10dulkar) April 12, 2025
19b vs LSG (2024)
19b vs PBKS (2025)*
1st Indian to Score 3 50s in Less than 20 balls in IPL! pic.twitter.com/WQ9bBnqsdk
अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में तीन अर्धशतक 20 से कम गेंदों में जड़े हैं। उन्होंने 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों में और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने इस मैच में पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली