इंडियन टीम के यंग ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े में अपनी तूफानी बैटिंग से धुआं-धुआं कर दिया। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने इंग्लिश बॉलर्स चाहे फिर वो जोफ्रा आर्चर हों, मार्क वुड हों या जेमी ओवरटन सभी की भयंकर कुटाई की और महज़ 54 बॉल पर 7 चौके और 13 छक्के ठोकते हुए 135 रन बनाए। इसी के साथ ही उन्होंने रोहित का, शुभमन का, क्रिस गेल का, यानी कई बल्लेबाज़ों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।
भारत के लिए ठोकी दूसरी सबसे तेज T20I हाफ सेंचुरी
पांचवें टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए महज़ 17 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। गौरतलब है कि इसी के साथ वो देश के लिए सबसे तेज दूसरी हाफ सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 18-18 बॉल में ये कारनामा किया था। गौरतलब है इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा के गुरु और महान ऑलराउंडर युवराज टॉप पर हैं जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में महज़ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनाम किया था।
Abhishek Sharma also became the first Indian to Score a Century & Pick up a Wicket in a T20I game!#YuvrajSingh #TeamIndia pic.twitter.com/bj8wiKjVCM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2025